e Shram Card Download 2024, Login, Registration (Apply Online), Status, Benefits, Eligibility

सरकार के हिसाब से ऐसे बहोत से लोग है जिनका डाटा सरकार के पास नहीं है की वो काम क्या करते है और उनकी आय कितनी है इस वजह से सरकार को पता नहीं चल पाता की सरकारी योजनाओ का लाभ इन्हे मिल रहा है या नहीं।

इसी लिये सरकार ने ई-श्रम कार्ड लाया है, जिसे असंगठित श्रमिक पहचान पत्र के रूप में भी जाना जाता है, भारत सरकार के श्रम और रोजगार मंत्रालय द्वारा भारत में असंगठित श्रमिकों को जारी किया गया एक इलेक्ट्रॉनिक दस्तावेज़ है।

यह एक अनूठी पहचान संख्या है जो सरकार को असंगठित श्रमिकों के कल्याण पर नज़र रखने और निगरानी करने और उन्हें सामाजिक सुरक्षा लाभ जैसे की पेंशन, दुर्घटना बीमा, विकलांगता बीमा और जॉब / जॉब ट्रेनिंग प्रदान करने में सहायता करती है।

Unorganised Worker कोण है

असंगठित श्रमिक से तात्पर्य किसी ऐसे व्यक्ति से है जो घर से काम करता है, स्व-रोज़गार है, या असंगठित क्षेत्र में मजदूरी करने वाला श्रमिक है। इसमें संगठित क्षेत्र के वे कर्मचारी भी शामिल हैं जो ईएसआईसी या ईपीएफओ के सदस्य नहीं हैं, या सरकारी कर्मचारी नहीं हैं।

ई-श्रम कार्ड के लिए पात्रता

  • असंगठित श्रमिक, अर्थात वे किसी संगठित क्षेत्र के उद्योग या उद्यम में कार्यरत नहीं हैं
  • ईपीएफओ/ईएसआईसी या एनपीएस (सरकारी वित्त पोषित) का सदस्य नहीं होना चाहिये
  • आयु 16-59 वर्ष के बीच होनी चाहिए.
  • आपको आयकर दाता नहीं होना चाहिए
  • भारत का निवासी

ई-श्रम कार्ड के फायदे

  • किसी कारण ई श्रम कार्ड धारक की मृत्यु हो जाती है तो 2 लाख और विकलांगता की स्थिति में 1 लाख रु. की आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है।
  • प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना (PMSYMY) जैसी सरकारी योजनाओं के तहत, जो 60 वर्ष की आयु तक पहुंचने पर पात्र असंगठित श्रमिकों को ₹3000 की मासिक पेंशन प्रदान करता है।
  • रजिस्टर्ड श्रमिकों का रिकॉर्ड रखकर सरकार उन्हें उनके कौशल से मेल खाने वाले रोजगार के अवसरों और प्रशिक्षण कार्यक्रमों से जोड़ती है।
  • सरकार प्राकृतिक आपदाओं या महामारी जैसी आपात कालीन स्थितियों के दौरान रजिस्टर्ड श्रमिकों को वित्तीय सहायता प्रदान करती है।

रजिस्ट्रेशन के लिए आवश्यक जानकारी

  • आधार कार्ड
  • मोबाइल नंबर आधार से लिंक
  • आईएफएससी कोड के साथ बचत बैंक खाता संख्या

e Shram Card रजिस्ट्रेशन करे

  • ई श्रम कार्ड के लिये रजिस्टर करने के लिये अधिकृत eshram.gov.inपोर्टल पर जाये पोर्टल पर आने के बाद Register on eShram इस लिंक पर क्लिक करे।
  • सबसे पहले आधार से लिंक मोबाइल नंबर और कॅप्टचा दर्ज करे इसके बाद आप EPFO और ESIC के मेंबर हो या नहीं इसका जवाब देकर Send OTP बटन पर क्लिक करे बादमे मोबाइल पर प्राप्त OTP को दर्ज करके Submit करदे।

  • अब अपनी १४ अंको की आधार संख्या दर्ज करके और T&C पर टिक मार्क करके Submit करदे बादमे आधार लिंक मोबाइल पर प्राप्त OTP को दर्ज करके Validate बटन पर क्लिक करे।

  • अबा आपके स्क्रीनपर Registration Form खुल जायेगा इसमें आपकी पर्सनल जानकारी आधार से ली जाती है इसके बाद अन्य जानकारी दर्ज करने के लिये Continue to Enter Other Details बटन पर क्लिक करे।

  • अन्य जानकारी में आपको निचे दी गयी जानकारी दर्ज करनी होती है इसे पूरा करके अपना रजिस्ट्रेशन पूरा करे।
  1. Personal Information
  2. Address
  3. Education Qualification
  4. Occupation and Skills
  5. Bank Details

  • Self Declaration ध्यान से पढ़े और उसके Consent पर टिक मार्क करकर Submit बटन पर क्लिक करे।

  • आखिर में १४ अंको के UAN Number के साथ आपका Eshram कार्ड तयार हो जायेगा इस डाउनलोड करने के लिए उपर दिये गये Download UAN Card बटन पर क्लिक करे।

Visit the Official Portal
eshram.gov.in

Important Links

> e Shram Card Download करे आधार, मोबाइल, UAN से> e Shram Card Balance Check
> मानधन योजना (३००० रुपये Pension)

F&Q

Q. असंगठित श्रमिक कौन है?

किसी श्रमिक को असंगठित श्रमिक कहा जाता है यदि वह घर से काम करता है, स्वरोजगार करता है, या असंगठित क्षेत्र में मजदूरी करता है और ईएसआईसी या ईपीएफओ का हिस्सा नहीं है।

Q. UAN क्या है?

UAN या यूनिवर्सल अकाउंट नंबर, एक अद्वितीय 12-अंकीय पहचान संख्या है जो प्रत्येक असंगठित श्रमिक को ई-श्रम पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन के बाद दी जाती है।

error: